आज हम Student Life Essay In Hindi के बारे में जानेगे आप भी यदि विद्यार्थी जीवन पर हिंदी में निबंध जानना चाहते है तो ये पोस्ट पूरा पढ़े
एक व्यक्ति के जीवन में विद्यार्थी जीवन का बहुत महत्व होता है इसलिए चलिए बिना देरी किये जानते है Vidyarthi Jeevan Par Nibandh
Student Life Essay In Hindi
किसी भी व्यक्ति के जीवन के सभी कालो में से विद्यार्थी जीवन काल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है एक व्यक्ति के जीवन में विद्यार्थी काल बाल्यकाल से ही शुरू हो जाता है बाल्यकाल कोमल पौधे के समान होता है जिसको सही मार्गदर्शन की बहुत जरूरत होती है
विद्यार्थी जीवन सोने के समान है जिसको घिसा जाए उतना ही चमकता है विद्यार्थी जीवन में किया गया कठोर परिश्रम, शिष्टाचार और अनुशासन विद्यार्थी को भविष्य में बहुत सम्मान दिलाती है
विद्यार्थी जीवन व्यक्ति का शुरुआती पड़ाव होता है जिसके आधार पर व्यक्ति का भविष्य तय होता है यदि किसी मकान की नींव शुरुआत से ही कमजोर होती है तो वो ढह जाएगी उसी प्रकार जो व्यक्ति के विद्यार्थी जीवन की नींव कमजोर होगी तो वो भी ढह जाएगा और अपने जीवन में असफलता ही प्राप्त करेगा
विद्यार्थी जीवन में ही व्यक्ति का मानसिक विकास होता है जिससे व्यक्ति को यदि विद्यार्थी जीवन में सही शिक्षा दी जाए और अनुशासन सिखाया जाए तो वो भविष्य में एक अच्छा व्यक्ति बनता है और इसके विपरित व्यक्ति को यदि विद्यार्थी जीवन में ही सही शिक्षा न दी गई और वो ग़लत संगत में पड़ जाएं और अनुशासन का पालन न करे और ग़लत काम करता रहे तो वो भविष्य में भी ग़लत काम करता रहेगा और उसका जीवन कचरे के समान हो जाएगा इसलिए विद्यार्थी जीवन में सही शिक्षा मिलनी बहुत आवश्यक है
पहले के समय में माता पिता अपने बच्चे को सही शिक्षा देने के लिए गुरुकुल में भेजते थे जहां पर विद्यार्थी को अनुशासन में रखा जाता था और कठोर परिश्रम और अभ्यास करना पडता था लेकिन आज गुरुकुल रहे नहीं है इसलिए माता पिता अपने बच्चे को सही शिक्षा देने के विद्यालयों में भेजते है
विद्यार्थी जीवन में उनको स्वयं पर नियंत्रण रखना और उचित अनुचित, नैतिक अनैतिक, वैध अवैध, व्यवहार दुर्व्यवहार के फर्क के बारे में सिखाया जाता है जिससे उसका भविष्य सुरक्षित बने और भविष्य में एक अच्छा व्यक्ति बने और स्वयं पर नियंत्रण रखकर और उचित अनुचित का विचार करके निर्णय ले
Student Life Is Golden Life
अर्थात विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम जीवन होता है
यह जरुर पढ़े :-
मुझे आशा है की आपको हमारा Student Life Essay In Hindi पसंद आया होगा आपको हमारा यह निबंध कैसा लगा यह कमेंट करके जरुर बताये और
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकरी और भी लोगों को मिले धन्यवाद!
आप हमारे साथ Social Media की मदद से भी जुड़ सकते हैं। आप हमें नीचे गये Social Media पर जरुर Follow करे
Post a Comment