Backlink Kya Hai और High Quality Backlinks Kaise Banaye जाने

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों आज हम Backlink Kya Hai और High Quality Backlinks Kaise Banaye कैसे बनाएं इसके बारे में बात करने वाले दोस्तों अपने Blog पर Searching Engine से Traffic लाने के लिए SEO करना पड़ता है और Backlink SEO का ही एक मुख्य हिस्सा है

आपको यदि पता नहीं तो मे आपको बता दूं कि Backlink हमारे पोस्ट को Google में जल्द Rank करातीं है Backlink बहुत ही जरूरी हमारे Blog के लिए

जो पुराने Bloggers है उसे तो Backlink के बारे में पता होता है लेकिन जो नए Bloggers है उन्हें Backlink के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और वो Backlink नहीं बनाते हैं

इसलिए आज में आपको Backlink क्या है, कितने प्रकार की होती है और High Quality Backlinks कैसे बनाये इसके बारे में बताने वाला हूं जिससे आप अपने पोस्ट को Google में Rank करा सके तो दोस्तों चलिए सबसे पहले जानते है Backlink Kya Hota Hai

Backlink Kya Hai

Backlink Kya Hai

Backlink एक प्रकार की Link है जो एक Website को दुसरे Website से Link करता है यानी जोड़ता है उसे Backlink कहा जाता है

Example :-

कोई Hindi User Website के पोस्ट में All Hindi Blogging Website की Link लगी है जिसपर User Click करता है तो User उस Website से All Hindi Blogging Website पर आता है तो All Hindi Blogging Website को Hindi User Website से Backlink मिली कहलाती है

आपने जिस Website से Backlink लेते यदि उस Website से कुछ Visitors पदि आपकी Website पर आते है तो आपके Website कि Ranking बढ़ सकती है

आप जितनी ज्यादा Backlink बनाएंगे उतनी ही ज्यादा Ranking आपकी बढ़ेगी इसलिए सभी पुराने Blogger अपने Blog के लिए ज्यादा से ज्यादा और High Quality Backlinks बनाते हैं

Backlink से जुड़े Terms

1. Link Juice Backlinks

जब कोई Website अपने पोस्ट में आपके Website के Homepage की Link देता है तो वो Link Juice पास करता है यानी User उस Website से हमारी Website पर आता है

Link Juice आपकी Website का Domain Authority(DA) बढ़ाता है जिससे आपकी Website की Ranking बढ़ती है

2. High Quality Backlinks

High Quality Backlink आपको Quality Website से ही मिलती है Quality Website यानी जिस Website की Domain Authority(DA) और Page Authority(PA) ज्यादा हो उसे कहते हैं High Quality Website

यदि आपको ज्यादा Domain Authority(DA) और ज्यादा Page Authority(PA) Website से Backlink मिलती है तो उसे High Quality Backlink कहते हैं

High Quality Baclink आपकी Website को Google में अच्छी Ranking दिलाती है

10 High Quality Backlinks 100 Low Quality Backlinks के बराबर है

इसलिए आप ज्यादा Domain Authority(DA) और ज्यादा Page Authority(PA) Website पर ही Backlink बनाएं

3. Low Quality Backlinks

Low Quality Backlinks उसे कहते है जो गलत Website से मिलती है

जैसे कि Porn, Hacking जैसी Website से Backlink मिलती है तो उसे Low Quality Backlinks कहते हैं

Low Quality Backlinks आपके Website के लिए बहुत नुक्सान कारक है वो आपके Website कि Ranking Down करता है

इसलिए आप Low Quality Backlink कभी न बनाएं

4. Internal Links

Internal Links यानी अपनी Website के पोस्ट में अपनी ही Website के किसी दुसरे पोस्ट की Link Add करना

आप अपनी पोस्ट के Topic के संबंधित ही अपनी Website के किसी दुसरे पोस्ट को Link करे जिससे आपके दुसरे पोस्ट पर भी Traffic आयेगा

आप अपनी पोस्ट में ज्यादा Internal Link न करे सिर्फ अपने पोस्ट के Topic के सम्बंधित पोस्ट को ही Internal Link करे

5. External Link

External Link यानी अपनी Website के पोस्ट में किसी दुसरी Website को Link देना

आप अपने पोस्ट के Topic के संबंधित ही किसी दुसरी Website को Link दे

External Link भी बहुत ही जरूरी है क्युकी Google यह मानता है कि आपक User को जिस Topic के बारे में बता रहे है उसके बारे में User को ज्यादा जानकारी मिले

अब आपको Backlink Kya Hai इसके बारे में पता चल गया होगा चलिए अब जानते है Backlink के प्रकार

Backlink Type In Hindi

Backlink के दो प्रकार हैं

  1. Do Follow Backlink
  2. No Follow Backlink

चलिए अब इन दोनों प्रकार के बारे में जानते है

1. Do Follow Backlink

Do Follow Backlink Link Juice पास करता है मेने आपको ऊपर ही बताया कि Link Juice यानी User दुसरी Website से हमारी Website पर आता है

By Default सभी Backlink Do Follow Backlink ही होती है यदि उस Website का Owner आपको No Follow Backlink देना चाहते है तो दे सकता है

Do Follow Backlink आपकी Website को Search Engine में ज्यादा अच्छी Ranking दिलाता है Do Follow Backlink बहुत ही फायदेमंद है आपके Blog के लिए

Do Follow Backlink का Structure नीचे दिए गए Example के जैसा होता है

<a href=”https://neuhindi.com/“>All Hindi Blogging</a>

2. No Follow Backlink

No Follow Backlink से User दुसरी Website से हमारी Website पर आ सकता है लेकिन No Follow Backlink Link Juice नहीं होता है

No Follow Backlink यानी Google को नहीं पता चलता है कि किसी दुसरी Website ने आपकी Website को Link दिया है

No Follow Backlink भी बहुत जरूरी है आपके Blog के लिए यह बात Google ने खुद कही है

इसलिए आप Do Follow और No Follow दोनों Backlink बनाएं अपने Blog के लिए

No Follow Backlink आपकी Website को Natural बनाती है

No Follow Backlink का Structure नीचे दिए गए Example के जैसा होता है

<a href=”https://neuhindi.com/” rel=”nofollow“>All Hindi Blogging</a>

आपकी Website को किसी दुसरी Website ने Link दि है तो आप ऐसे पता लगा सकते है कि वो Do Follow है No Follow

यदि Do Follow Backlink है तो आपको नीचे लिखा है वैसे दिखाई देगा

<a href=”yourwebsite.com“>Link Text</a>

और यदि No Follow Backlink है तो आपको नीचे लिखा है वैसे दिखाई देगा

<a href=”yourwebsite.com” rel=”nofollow“>Link Text</a>

अब आपको Backlink Kya Hai और उसके प्रकार के बारे तो पता चल गया होगा चलिए अब जानते है Backlinks Kaise Banaye तो दोस्तों चलिए

Backlinks Kaise Banaye

बहुत सारे नए Blogger को Backlinks Kaise Banaye इसके बारे ज्यादा पता नहीं होता है उन्हें लगता Backlink बनाना बहुत मुश्किल काम है लेकिन दोस्तों Backlink बनाना बहुत ही आसान है और

आप जितनी चाहे उतने ही Backlink बना सकते हैं अपने Blog के लिए इसकी कोई सीमा नहीं और

Backlink बनाने के बहुत सारे तरीके होते है सही और गलत लेकिन बहुत सारे Blogger ज्यादा Backlink बनाने के चक्कर में गलत तरीके से Backlink बना लेते हैं और जिससे उनके Blog कि Ranking Down हो जाती है

इसलिए आप सही तरीके से Backlink बनाए और High Quality Backlinks बनाएं चलिए जानते है

High Quality Backlinks Kaise Banaye

1. Guest Blogging

Guest Blogging यानी किसी Website पर Guest Post करना

आप High Authority Website पर Guest Post करके अपनी Website के लिए High Quality Baclinks बना सकते है

Guest Post से मिली हुई Backlink बहुत ही फायदेमंद होती है इससे आपकी Website की Ranking बहुत ही बढ जाती है

आप Guest Post करते समय यह बातें ध्यान रखें जिससे अपने Blog के High Quality Baclinks बना सके

  • आप अपने  Website के Niche के सम्बंधित Website पर ही Guest Post करे
  • आप जिस Website पर Guest Post कर रहे उस Website का Domain Authority(DA) और Page Authority(PA) अधिक होना चाहिए
  • आप जिस Website पर Guest Post कर रहे उसका Spem Score कम होना चाहिए
  • जो Website Popular हो और उस पर अच्छा Traffic आता हो ऐसे Website पर Guest Post करे

2. Social Media Site

Social Media के बारे में तो आपको पता ही होगा

आप सभी Social Media पर अपना एक Page जरूर बनाएं और Profile में Website के Option में अपनी Website की URL डाले जिससे आपकी Website को Backlink मिलेंगी

मे आपको बतादु की Social Media से मिलने वाली Backlink Dofollow होती है और यह High Quality Baclink होती क्युकी Social Media Site की Authority ज्यादा होती है

आप Social Media पर अपनी Website के Post को भी Share कर सकते हैं और इससे भी आपको High Quality Backlink मिलेगी

लेकिन आप Social Media पर अपनी पोस्ट को Share करने से पहले Social Media के Rules जरूर पढले और उन्हें ध्यान में रखकर ही Post Share करे नहीं तर Social Media आपके Domain को Block कर देगा

आप नीचे दिए गए Social Media पर जरुर Backlink बनाएं

  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram
  • Twitter
  • Reedit
  • LinkedIn
  • Printerst

इसके अलावा भी बहुत सारे Social Media Site है उस पर भी आप अपनी Profile बनाकर Backlink बनाए

जितनी ज्यादा आप Social Media Site से Backlink बनाएंगे उतनी जल्द आपकी Website Rank होगी

चलिए अब High Quality Backlinks Kaise Banaye इसके अगले तरीके के बारे में जानते है

3. Blog Commenting

High Quality Backlinks Kaise Banaye

यह Backlink बनाने का बहुत अच्छा और आसान तरीका है आपको अपने Blog के Niche के सम्बंधित अच्छे और Popular Blog पर जाकर Comment करके अपने Blog के लिए Backlink बनाना है

Blog Comment से बनाई हुई Backlink No Follow होती है लेकिन No Follow Backlink भी बहुत जरूरी है आपके Blog के लिए यह आपके  Blog को Natural बनाती है

Blog Commenting से Backlink बनाने के लिए नीचे दिए गए बातें जरूर ध्यान रखें

  • Comment करते समय Name के Option में अपना Name डाले
  • Email में अपनी Email Id डाले और
  • खास बात Website में आप अपनी Website या Post का URL जरुर डाले नहीं तो आपको Comment Backlink नहीं मिलेंगी

आप Blog Comment Backlink से अपने Blog पर बहुत ही अच्छा Traffic ला सकते हैं और अपनी Ranking बढा सकते हैं

आप Blog Commenting से एक दिन में ज्यादा Backlink न बनाएं

चलिए अब High Quality Backlinks Kaise Banaye इसके अगले तरीके के बारे में जानते है

4. Join Forums

यह Backlink बनाने का बहुत ही अच्छा तरीका है इसमें आपको अपने Blog के Niche के सम्बंधित Blog के Forum को Join करना है और

Profile में Website के Option में अपने Blog का URL डाले जिससे आपको एक Do Follow Backlink मिलेंगी

आप इसमें Questions पुछकर अपनी Blog की Link और Question के जवाब में अपनी Link देकर भी Backlink बना सकते हैं

आप रोजाना 10 Minute Forum Website को जरूर दे फिर देखे कैसे आपके Blog का Traffic बढता है

चलिए अब Backlinks Kaise Banaye इसके अगले तरीके के बारे में जानते है

5. Question Answer Website Join

आप Question Answer Website में अपने Blog के Niche के सम्बंधित Question के Answer दे और Answer में अपनी पोस्ट का Link जरूर डाले जिससे User आपकी Website पर आयेगा

आपको इससे एक Backlink भी मिलेंगी

आप यह बात जरूर याद रखें कि आप Answer देते समय अपनी पोस्ट की Link Direct न दे बल्कि थोड़ा Answer लिखकर आप अपनी Post कि Link Read More करके दे

यदि आप Answer लिखे बिना Direct ही अपनी पोस्ट की Link देते है तो Question Answer Website आपके Domain को बैन भी कर सकता है और

Read More करके अपनी पोस्ट की Link देने User उस पर जरुर Click करेगा और उससे आपकी Website पर Traffic आयेगा

Question Answer Website

  • Quora
  • Answers.com
  • Yahoo! Answers
  • LinkedIn
  • Mind The Book

चलिए अब Backlinks Kaise Banaye इसके अगले तरीके के बारे में जानते है

6. Directorie Submission

इससे आपके Blog पर ज्यादा प्रभाव तो नहीं पड़ेगा लेकिन फिर भी आपको Popular Directorie Submission Website में अपनी Website की Link जरूर Submit करनी चाहिए

आप ज्यादा DA और PA वाली Website पर ही अपनी Website की Link Submit करे

लेकिन आप DA और PA के अलावा आप यह भी देखे की उस Website का Spam Score कितना है यदि ज्यादा Spam Score हो तो उस पर आप अपनी Link Submit न करे

7. Web 2.0 Link

यह बहुत फायदेमंद Backlink है चलिए जानते है Web 2.0 Backlink कैसे बनाएं

आपने Blogger और WordPress का नाम तो सुना ही होगा आपको Blogger और WordPress पर Free Blog बनाना है और उसमें आपको अपनी पोस्ट के Topic के अनुसार थोड़ी सी पोस्ट लिखकर अपनी Main Website के पोस्ट की Link देनी है और इससे आपको एक Backlink मिलेंगी और इसे ही Web 2.0 Link कहते हैं

लेकिन आप याद रखें ज्यादा Web 2.0 Backlink न बनाएं अपने Blog के लिए अगर Google को पता चला कि आपने अपने Blog के लिए ज्यादा Web 2.0 Backlink बनाई है तो Google आपकी Ranking Down कर देगा

आप एक या दो ही Web 2.0 Backlink बनाएं अपने Blog के लिए

8. Write A Quality Content

यह High Quality Backlink पाने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपने Blog पर Quality Content लिखे Quality Content लिखने के दो फायदे

1. आप Quality Content लिखेंगे तो Visitors को आपकों Content पसंद आयेगा जिससे वो आपका पुरा Content पढ़ेगा और इससे Google को यह लगेगा कि आपको Contact लोगों के लिए Helpful है और इससे Google आपको Top Position पर लायेगा

2. यदि कोई Blogger ने आपका Content पढा है और उसे आपका Content अच्छा लगा है तो वो उसे याद रखेगा और जब वो अपने Blog पर आपके Content के Topic के सम्बंधित कोई भी पोस्ट लिखेगा तो वो आपके पोस्ट की Link अपने पोस्ट में जरूर देगा और इससे आपको एक High Quality Backlink मिलेंगी

यह जरूर पढ़े :-

दोस्तों मुझे आशा है कि Backlink Kya Hai और Backlinks Kaise Banaye इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी। फिर भी अगर आपको इसके संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे नीचे Comment Box में पुछ सकते है जितना हो सके इतनी मे आपको Help करने की पुरी कोशिश करुंगा।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो उसे आप Social Media पर Share करे अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ जिससे इसके बारे में और भी लोगों को पता चले और वो भी जान सके High Quality Backlinks Kaise Banaye

WhatsApp Group Join Now

4 thoughts on “Backlink Kya Hai और High Quality Backlinks Kaise Banaye जाने”

Leave a Comment