इन्टरनेट कि इस दुनिया में आप की वेबसाइट कि पहचान डोमेन नेम से ही होती है जैसे कि लोग आपको आपके नाम से जानते है वैसे ही इन्टरनेट पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग कि पहचान डोमेन नेम से ही होती हैं
यह तो मेने डोमेन नेम कि छोटी सी Information दि है अभी तो आपको Domain Name Kya Hai, Domain Name कितने प्रकार के होते है, अच्छा Domain Name कैसे चुनें ऐसी बहुत जानकारी Domain के Related आपको आज मे देने वाला हु तो Please आप इस पोस्ट को पुरा पढे चलिए जानते है कि
Contents
Domain Name Kya Hai
आपने कभी तो किसी वेबसाइट को इन्टरनेट पर खोलके देखा ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि वेबसाइट और डोमेन नेम का एक रिश्ता है अगर नहीं तो मे आपको बताता हु
जब भी कोई वेबसाइट बनती है तो उसे एक IP Address दिया जाता है जो अंकों में होता है. IP Address में नंबर चार भाषाओं में होता है जो 0 से 255 के बिच में होता है
Example :
मान लिजिए यह All Hindi Blogging वेबसाइट का 15.30.258.188 IP Address है और अगर आपको All Hindi Blogging Website पर जाना है तो ऐसे IP Address को याद रखना होगा और ऐसे IP Address को याद रखना बहुत ही मुश्किल है इसलिए
डोमेन का आविष्कार किया गया और इसे Website से Connect करने के लिए DNS का आविष्कार किया गया जिसे Domain Name System जो Domain Name को Website से Connect करता है और
आपको पता है कि वेबसाइट या ब्लॉग कि पहचान डोमेन नेम से ही होती है और सभी वेबसाइट के डोमेन अलग अलग ही होते और कभी भी एक समान नहीं होते है। इसलिए जब भी आप इन्टरनेट पर allhindiblogging.com लिखेंगे तो मेरी ही वेबसाइट खुलेगी कभी भी किसी और कि नहीं खुलेगी
Domain Name Kaam Kaise Karta Hai
जैसे हम मोबाइल में विडियो या सोंग Add करने के लिए Phone Storage या फिर SD Card का Use करते हैं वैसे ही हर एक Website एक Server या Host में Store किए गए होते है और डोमेन नेम को उस Server के IP को Point किया हुआ होता है
जब भी आप किसी भी वेबसाइट का नाम Browser के Search Bar में डालते है तभी वो आपके Domain Name के मदद से Host Server के IP को Point करता है और उस IP Address से बनी हुई Website आपके सामने Open हो जाती है
तो इसी तरह से ही हम किसी भी Website को Browser में देख पाते है
Types Of Domain Name In Hindi
Domain Name दो Types के होते है
1. TLD – Top Level Domains
2. CcTLD – Country Code Top Level Domains
अब चलिए इन Domain Name के इन दोनों Types के बारे में जानते है
1. TLD – Top Level Domains
TLD (Top Level Domains) Search Engine में Website को Rank कराने के लिए बहुत ही जरूरी है और यह SEO के लिए भी बहुत ही जरूरी है TLD(Top Level Domains) वो होते है जहां पर आपका Domain Name खत्म होता है Dot के बाद का (domain name का last part) उसे TLD(Top Level Domains) कहते है और ऐसे Domain Name को आप अपनी वेबसाइट बनाने के लिए Use करते हैं तो Google आपको जल्द AdSense का Approval दे देगा और ऐसे Domain Name को कोई भी खरीद सकता है
Example :
allhindiblogging.com यह मेरी वेबसाइट का Domain Name है इसमें
allhindiblogging यह मेरा domain name है और
.com यह Top Level Domains(TLD) है
TLD – Top Level Domains कि List
.com (Commercial)
.org (Organization)
.net (Network)
.gov (Government)
.edu (Education)
.info (Information)
.biz (Business)
.name (Name)
.store (Business Related)
.web (Internet Site)
2. CcTLD – Country Code Top Level Domains
इस प्रकार के Domain किसी एक देश को नजर में रखकर किया जाता है और यह Domain किसी देश के Two Letter ISO Code के आधार पे निर्मित होता है अगर आप अपनी वेबसाइट को Indian User के लिए बनाना चाहते हैं तो आपको .in Domain लेना पड़ेगा और यह भी
Search Engine में Rank होते है और इस पर भी Google AdSense का Approval मिलता है
CcTLD – Country Code Top Level Domains कि List
.in (India)
.us (United States)
.ch (Switzerland)
.cn (China)
.au (Australia)
.uk (United Kingdom)
.br (Brazil)
.ru (Russia)
.sa (Saudi Arabia)
.ae (Arab Emirates)
.th (Thailand)
.jp (Japan)
.sg (Singapore)
.nz (New Zealand)
ऐसे ऊपर बताए गए अलग अलग Domain होते है किसी देश के Two Letter ISO Code के आधार पर
Subdomain Name Kya Hai
Subdomain Name Domain का एक प्रकार ही है Subdomain Name वो आपके Main Domain Name का अंश होता है और इससे खरीदा नहीं जा सकता है इसे आप फ्री में बना सकते है अगर आपके पास एक Top Level Domains(TLD) है तो
अगर आपके पास Top Level Domains है तो आप Subdomain बना सकते है जैसे कि
Example :
जैसे कि allhindiblogging.com एक Top Level Domains है अगर मुझे इसका Subdomain बनाना है तो मैं इसके आगे कुछ भी जो में चाहु वो लगा के बना सकता हूं जैसे कि
मेने Subdomain बनाने के लिए allhindiblogging.com के आगे English शब्द का प्रयोग किया है
english.allhindiblogging.com यह मेरे Subdomain है और इसको मेने मेरे Top Level Domains allhindiblogging.com के द्वार बनाया है और वो भी free में
अगर आपको जानना है कि कैसे Top Level Domains से Subdomain बना सकते है तो आप मुझे Comments Box में बताएं अगर ज्यादा Comments आयेतो में इसके ऊपर एक पुरा आर्टिकल लिखके बताउंगा
Domain Name और URL समान है या नहीं
अगर टेक्नीक बात करुतो Domain Name URL का छोटा सा हिस्सा है आप जब भी गुगल पर कोई भी चीज search करते हैं और पोस्ट को Open करते हैं तो आपको Screen पर उस पोस्ट का URL जरूर दिखाई देता होगा
आप URL के द्वार बहुत सी चीजें पता कर सकते है जैसे कि
- Domain Name
- Post किसके बारे में है
- पोस्ट किस Month Or कोन से Year में Publish किया गया है
- Website के पास SSL Certificate है कि नहीं
- Website Blogger या WordPress पर है
Example :
यह मेरे पोस्ट का URL है
इस URL में
- www.allhindiblogging.com : Domain Name
- free-website-kaise-banaye : Post का Topic
- 2020/02 : Month Or Year
- https : SSL Certificate
- 2020/02 Or .html : अगर किसी पोस्ट के URL में यह दो चीजें दिखाई देती है तो 90% वो Website Blogger पर है
Top Domain Name Provider Website
आप अगर अपने Business या खुद के लिए Website बनाना चाहते हैं और इसके लिए अगर आपको Domain Name कि जरूर है तो आप खुद भी Domain Name खरीद सकते है लेकिन याद रखे कि Internet पर ऐसी बहुत सी Website है जो आपको Domain Provided करती है लेकिन आपको किसी अच्छे Domain Name Service Provider से Domain Name खरीदना चाहिए जिससे वो Hack भी न हो इसलिए मेने आपके लिए कुछ ऐसी Top Domain Provided website के नाम नीचे बताए आप इन मे से किसी भी Domain Provided website का Use करके अपने लिए Domain Register कर सकते है
- GoDaddy
- Bigrock
- Namecheap
Note : ICANN यह एक ऐसी संस्था है जो ऐसी Website को Authorize करती है Domain Name बेचने के लिए और ICANN का पुरा नाम The Internet Corporation For Assigned Names And Numbers होता है
अच्छा Domain Name कैसे चुनें
- Domain Name आप हमेशा अपने Website के Niche से मिलता जुलता ही ले और अगर Business के लिए आप Website बना रहे हैं तो आप अपने Business के Related मिलता जुलता Domain Name ले
- आप हमेशा Top Level Domains(TLD) ही ले
- हमेशा Short Domain Name ले मेरा मतलब है कि आप छोटा Domain Name ले
- ऐसा Domain Name ले जो याद रखने में और बोलने में आसान हो
- आप हमेशा Unique Domain ले क्युकी जिसको आप आगे झांके Brand भी बना सक
- आप Domain Name में Number का Use न करे
- किसी दुसरी की Website से मिलता जुलता Domain Name कभी न लें जैसे कि
Example :
जैसे कि अगर आप allhindiblogging जैसा ही Domain Name चाहिए और आप तो allhindiblogging.com Domain तो नहीं ले सकते इसलिए अगर आप allhindiblogging.in Domain भी लेते है तो भी आप इसको जल्द Rank नहीं करा सकते
इसलिए आप किसी दुसरी के website से मिलता Domain न लें
- आप कभी भी किसी बड़ी Company या Brand के मिलता जुलता Domain कभी न लें क्युकी यह कभी-भी बैन हो सकता है
Example :
जैसे कि अगर आप Amazon जैसी बड़ी कंपनी के Name से मिलता जुलता Domain Name जैसे कि amazonproduct.com या फिर amazonbestproduct.com लेते हैं तो वो कभी भी बैन हो सकता है
तो आप कभी भी बड़ी Company या Brand से मिलता जुलता Domain Name न लें
- Domain Name कि Spelling आसान होनी चाहिए जिससे हम आसानी से याद और Type कर सके
यह जरूर पढ़े :-
- SEO क्या है और कैसे करते है
- Domain Name कैसे खरीदें? (GoDaddy, Bigrock और Namecheap) से
- फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाए
- SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
- Robots.txt File क्या है और Robots.txt File कैसे बनाएं
- Blogging क्या है और Blog क्या है
दोस्तों मुझे आशा है कि Domain Name Kya Hai इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी। फिर भी अगर आपको इसके संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे नीचे Comment Box में पुछ सकते है जितना हो सके इतनी मे आपको Help करने की पुरी कोशिश करुंगा।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो उसे आप Social Media पर Share करे अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ जिससे इसके बारे में और भी लोगों को पता चले और वो भी जान सके Domain Name Kya Hota Hai
Nice Information