Free Me Blog Website Kaise Banaye In 2024 (Blogger Or WordPress) Me

WhatsApp Group Join Now

दोस्तों अगर आपको Free Me Website Kaise Banaye यह जानना है तो आप इस आर्टिकल को पुरा पढे और इसमें बताएं गए सारे Step को Follow करके आप आसानी से ब्लोग या वेबसाइट बना सकते है आपको लगता होगा कि ब्लोग या वेबसाइट बनाना बहुत मुश्किल होगा लेकिन मे आपको बता दूं कि ब्लोग वेबसाइट बनाना बहुत सरल है आप आसानी से नीचे दिए गए Step को Follow करके 10 मिनिट में ब्लोग वेबसाइट बना सकते है

लेकिन इससे पहले आपको ब्लोग क्या है? वेबसाइट क्या है? और ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है तो चलिए पहले इसकेे बारे में जानते हैं

Website Kya Hai 

Website का मतलब होता है एक Company। जैसे कि Facebook, Instagram, WhatsApp, Twitter वो सब Social Networking Company है और इसे हम Social Networking Website के नाम से भी जानते हैं और Amazon, Flipkart भी बहुत बड़ी Shopping Website है और Google भी एक Website है जिसपर आप Free Website Kaise Banate Hai यह Search करके यह आर्टिकल पढ रहे हैं। मतलब Website यानी एक Company

Blog Kya Hai

ब्लॉग भी एक वेबसाइट ही है लेकिन यह एक छोटी वेबसाइट है कोई Company नहीं है जिस पर एक से ज्यादा टॉपिक पर जानकारी शेयर की जाती है, उदाहरण के रूप में आप मेरी यही वेबसाइट ले लिजिए जिस पर हम आपको Blogging, SEO Or Start A Blog इसके ऊपर जानकारी देते हैं

मेरे ख्याल से अब आपको समझ में आ गया होगा कि ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है

यह जरूर पढ़े :-

ब्लॉग वेबसाइट बनाने के क्या फायदे हैं?

जिहा दोस्तों आपको ब्लॉग वेबसाइट जरूर बनानी चाहिए। ब्लॉग वेबसाइट बनाने के कइ फायदे हैं जैसे कि

  • आप वेबसाइट के जरिए नाम कमा सकते है लोग आपको पहचानने लगते है
  • वेबसाइट के जरिए आप पैसे कमा सकते
  • वेबसाइट के जरिए अपना नोलेज लोगों तक Share कर सकते है
  • वेबसाइट के जरिए Business भी कर सकते हैं जैसे कि अपनी Product बेच सकते हैं, Services बेच सकते है जैसे इत्यादि Business कर सकते है
  • वेबसाइट के जरिए आप अपने विचारों को लोगों तक Share कर सकते है जैसे आप अभी मेरी वेबसाइट पर यह पढ रहे कि फ्रि ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाए?
  • इसके अलावा आप और भी बहुत कुछ कर सकते है

अगर आपको जानना है कि वेबसाइट के जरिए क्या क्या कर सकते हैं तो मुझे Comment करके बताएं में उसके उपर एक आर्टिकल लिखके आपको जरूर बताउंगा

Website Kaise Banaye

एक बहुत बढ़िया वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारी चीजो की जरूरत पड़ती है जैसे कि सबसे पहले तो आपको पैसे की जरूरत पड़ती है। उसके बाद Domain Name (.com, .net, .in, co.in, .co, .co.in) कि जरूरत पड़ती है, फिर Web Hosting की जरूरत पड़ती है और इसके बाद आपको Programing Language जैसे कि JavaScript, HTML, PHP, CSS, .NET इनमें से कोई एक Programing Language भी आनी चाहिए और अगर आपको नहीं आती है तो आप किसी Web Developer को पैसे देकर वेबसाइट बनवा सकते है। और अगर

आपको Programing Language नहीं आती है तो कोई बात नहीं क्युकी इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो आपको बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाने का Platform प्रदान करती है

मेने आपके लिए नीचे कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम दिए हैं जिस पर आप किल्क करके Register करके बिना कोडिंग के अपने लिए एक Professional Website बना सकते है। अगर आपको नीचे दिए किसी भी वेबसाइट के बारे में जानकारी चाहिए तो आप मुझे Comment में कहीं में उसके उपर एक पोस्ट लिखके आपको उस वेबसाइट के बारे में पुरी जानकारी दे दुंगा।

Free Blog Website Kaise Banaye

free website kaise banaye

फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक भी पैसे खर्च करने कि जरूरत नहीं है। आपको अगर Blogging सीखना है तो आप पहले Free में Blogging सीखें कि इसमें काम कैसे करते हैं और जब आपको Blogging के बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो जाए उसके बाद आप Invest करे

फ्री ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए 2 Popular Platforms है। Blogger Or WordPress. तो आज हम आपको इन दोनों Platform पर फ्री ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाए इसके बारे में Step By Step जानकारी देंगे तो चलिए जानते हैं Free Blog Kaise Banaye

आप ब्लॉग वेबसाइट Mobile और Computer दोनों में बना सकते है नीचे दिए Steps को Follow करके।

Blogger Me Free Blog Kaise Banaye

Blogger Google का ही Product है जिसमें आप फ्री में Blog Website बना सकते है तो चलिए जानते हैं

Step 1 : आपको www.blogger.com पर जाना है और अपनी Gmail ID दाल कर Login कर लेना है।

Step 2 : Login करने के बाद आपको CREATE NEW BLOG का Option दिखाइ देगा उस पर Click करना है

blogger par website kaise banaye

Step 3 : Click करने के बाद आपके सामने एक Box Open होगा जिसमे Photo कि नीचे दिए गए Steps को Follow करे

blogger website kaise banaye

(1). Title : यहां पर आपको अपने ब्लॉग का Title देना है मतलब कि अपने ब्लॉग का नाम देना है जैसे कि मेने अपने ब्लॉग का नाम All Hindi Blogging दिया है वे से ही आपको अपने ब्लॉग का अच्छा नाम देना है।

(2). Address : यहां पर आपको अपने ब्लॉग का Link (URL) Set करना है जो पहले किसी ने न लिया हो अगर आपने दीया हुआ URL पहले किसी न लिया होगा तो आपको This blog address is available लिखा हुआ दिखाई देगा और ✔️ चिन्ह दिखाई देगा अगर पहले किसी ने आपका दीया हुआ URL किसी ने लिया होगा तो आपको This blog address is unavailable लिखा हुआ दिखाई देगा और चिन्ह दिखाई देगा

(3). Template : यह आपके Blog का Design होता है। इन में से आप कोई भी Template पर Click करके आप अपने Blog का Design Set कर सकते है। इसको बाद में हम Change भी कर सकते हैं।

(4). सब भरने के बाद Create blog! पर Click करे

Step 4 : जब आप Create blog! पर Click करोगे तो आपके सामने ब्लॉग बन चुका होगा और आपके सामने ब्लॉग का Dashboard Open हो जाएगा

Step 5 : आपको ऊपर New Post का Icon दिखाई देगा उस पर Click करके आप अपना Post लिख सकते हो और ऊपर जो View Blog लिखा है उस पर Click करके अपने ब्लॉग को देख सकते हो कि आपको Blog कैसे दिखेगा।

blog website kaise banaye

दोस्तों आप ऊपर दिए गए Step को Follow करके आसानी से Blogger पर अपना Blog बना सकते है चलिए अब जानते है कि WordPress पर Blog कैसे बनाएं

WordPress Par Free Website Kaise Banaye

WordPress पर Blog बनाना Blogger के जितना आसान है तो चलिए जानते है कि WordPress Par Free Website Kaise Banate Hai

Step 1 : सबसे पहले आपको www.wordpress.com पर जाना है।

Step 2 : वहां पर आपको Start Your Website पर किल्क करना है

wordpress par free website kaise banaye

Step 3 : यहां पर आपको अपना Account Create कर लेना है, Email, Username, Password दाल कर या फिर आप Google, Apple कि I’d से भी डायरेक्टर Account Create कर सकते है।

google par free website kaise banaye

Step 4 : उसके बाद आपको Blog पर किल्क करना है

free me website kaise banaye

Step 5 : यहां पर आपको अपने ब्लॉग कि Category Select करनी है मेने यहां Blogging Select किया है

website kaise banaye mobile se

Step 6 : यहां पर आपको अपने ब्लॉग का नाम देना है जैसे कि मैं यहां पर अपने ब्लॉग का नाम All Hindi Blogging डालता हूं

free wordpress website kaise banaye

Step 7 : यहां पर आपको अपने ब्लॉग का URL(Link) Set करना है

wordpress me free website kaise banaye
  • जैसे मेने अपने ब्लोग के लिए Unique सा URL (Link) Select  किया वैसे हि आपको अपने ब्लॉग के लिए Unique सा URL (Link) Set करना है।
  • आपके सामने बहुत सारे Domain Name आ जाएंगे लेकिन आपको जो allhindiblogging.wordpress.com दिखाई दे रहा है वैसा ही domain select करना है क्युकी वो फ्री होता है

Step 8 : उसके बाद आपके सामने Plans Page Open होगा उसमें आपको Start with a free site का Option दिखाई देगा उस पर किल्क करना

apni website kaise banaye

अब आपके सामने WordPress का Dashboard Open हो जाएगा जिसमें आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख सकते है, ब्लोग को design कर सकते हैं

अब आपका WordPress Blog बन चुका है बस आपको अपना Gmail Account खोलके WordPress के द्वारा भेजा गया Gmail का Verify करना है

आपको जब भी अपने ब्लॉग के Dashboard में जाना होतो आप wordpress.com पर जाके login करके आसानी से अपने ब्लॉग के Dashboard में जा सकते हैं

लेकिन इसमें आपको एक दिक्कत है कि आप अपने मुताबिक अपने ब्लॉग को कस्टमाइज़ नहीं कर सकते हैं अगर आपको अपने मुताबिक कस्टमाइज़ करना है तो आपको Self Hosted WordPress इस्तेमाल करना होगा और उसके लिए आपको Domain Or Hosting खरीदनी पड़ेगी। आप इन्टरनेट पर जितनी भी वेबसाइट देख रहे हैं उनमें से 80% वेबसाइट WordPress पर ही बनी हुई है आप नीचे से Hosting खरीद सकते है

लेकिन आप पहली बार WordPress Use कर रहे तो आप पहले Free वाला Use करके सीखे और जब आपको इसके बारे में पुरा ज्ञान हो जाए उसके बाद ही Domain Name Or Hosting लेके अपने लिए बढ़िया वेबसाइट बनाए मुझे लगता है की अब आपको Free Me Website Kaise Banaye In Hindi के बारे में पता चल गया होगा

अगर आपको ब्लोगिंग से जल्द पैसे कमाने है तो आपको एक Domain Name लेना चाहिए और Domain Name कैसे लेते यह जानने के लिए यहा किल्क करें :- Domain Name कैसे खरीदें? (GoDaddy, Bigrock और Namecheap) से लेकिन Domain Name लेने से पहले यह जाने :- Domain Name क्या है और Domain Name कितने प्रकार के होते है?

आप Blogger में Custom Template लगाने के लिए आप हमारा यह Video देख सकते है और Video पसंद आये तो चैनल को SUBSCRIBE  जरुर करे

यह जरूर पढ़े :-

दोस्तों मुझे आशा है कि Free Me Website Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी। फिर भी अगर आपको इसके संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे नीचे Comment Box में पुछ सकते है जितना हो सके इतनी मे आपको Help करने की पुरी कोशिश करुंगा।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो उसे आप Social Media पर Share करे अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ जिससे इसके बारे में और भी लोगों को पता चले और वो भी जान सके Free Blog Kaise Banaye

WhatsApp Group Join Now

6 thoughts on “Free Me Blog Website Kaise Banaye In 2024 (Blogger Or WordPress) Me”

Leave a Comment