Google AdSense Kya Hai और Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai

WhatsApp Group Join Now

आपको अगर Blogging और YouTube से पैसा कमाना है तो आपको Google AdSense के बारे में जानना बहुत जरूरी है आपको अगर Google AdSense Kya Hai यह पता नहीं तो आप इस पोस्ट को पुरा पढे

Blogging और YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे Popular तरीका Google AdSense ही है Google AdSense दुनिया का सबसे बड़ा Advertisement Network है जो आपके Blog Post और YouTube Video पर Advertisement करता है और आपको उसका पैसा देता है

इन्टरनेट पर पैसे कमाने के कई Platform है लेकिन Google AdSense सबसे Popular Platform है इन्टरनेट से पैसे कमाने का चलिए अब जानते है Google Adsense Kya Hota Hai इसके बारे में Details में

Google AdSense Kya Hai

AdSense Kya Hai
AdSense Kya Hai

Google AdSense दुनिया का सबसे बड़ा Advertisement Publish Network है और यह Google का Product है Google AdSense Blog और YouTube पर Ads लगाता है

आपने कोई Website को Visit किया होगा तो आपने देखा होगा कि Website पर Text, Image या Video Ads दिखाई देती होगी

अगर आपके पास भी कोई Blog है और आप उस Blog पर Google AdSense कि Ads लगाना चाहते हैं तो आपको Google AdSense का Approval लेना होगा जब आपको Approval मिल जाएगा तब आप अपने Blog पर AdSense कि Ads लगा सकते है जहां चाहे वहा आप Text, Image, Video या Content Ads लगा सकते हैं अपने Blog में

आप अपने YouTube Channel के Video पर भी AdSense कि Ads लगा सकते है आप अगर YouTube पर Video देखते हैं तो आपने देखा होगा कि Video के बिच में Ads आती है वो Ads Google AdSense लगाता Video पर

आपको अगर अपने YouTube Channel के Video पर Ads लगाने है तो आपको अपने YouTube Channel को Monetization On कराना होगा तभी आपके YouTube Video पर AdSense कि Ads दिखेंगी

Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai

आपके Blog और YouTube Channel पर जितने भी Ads दिखाई जाते है किसी कंपनी के वो Ads दिखाने के लिए उस कंपनी ने Google AdWords को पैसे देने पड़ते हैं

Example :-

किसी को अगर किसी चीज को Promote करना है Online तो उने Advertising करनी होगी इसके लिए उने Google AdWords को पैसे देने होंगे Advertise करने के

अब Google AdWords उनकी Advertise को Google AdSense को देता है और Google AdSense उन Ads को अलग-अलग Blog और YouTube Videos पर दिखाता है

आप अपने Blog या YouTube Video पर Ads डालते है तो आपको Publisher कहा जाता है और जो Ads दिखाता है उसे Advertiser कहा जाता है

कंपनी या अपने Product कि Advertise कराने के लिए Google AdWord को पैसे देकर Advertising कराती है आप भी अपनी किसी Product या Blog या YouTube Channel कि Advertise Google AdWord को पैसे देकर Advertising करा सकते हैं

आपने देखा होगा कि आप जो चीज ज्यादा Social Media या Google Search करके देखते हैं उनके related ही Ads आपके सामने क्यु आती है तो चलिए जानते है इसके बारे में

Example :-

आपको अगर Watch लेनी है तो आपने Google पर Watch के बारे या E-commerce App पर Watch के बारे में बार बार Search किया होगा तो Google उस Data को Access करता है और जब आप किसी Blog पर Visit करते है तो Google उस Access किए हुए Data के अनुसार आपको Watch कि Ads दिखाता है

आप याद रखें आप जो चीज Google, E-commerce App/Website पर जो चीज बार बार Search करते है उन Data को Google AdSense Access करता है और उनकी Ads आपको दिखाता है क्युकी Google AdSense को यह लगता है कि आपको वो चीज में Interest है

दुसरी बात

आपने देखा होगा कि आप जो पोस्ट पढ रहे उनके Related ही आपको Link, Image, Video या Article Ads दिखती होगी आप सोच रहे होंगे की A ऐसा क्यु?

ऐसा इसलिए क्युकी वो पोस्ट में वो Keyword है जो Google AdWord में Advertises अपनी Ads में लगाए है इसलिए

YouTube में भी ऐसा होता है Video के Topic के Related ही आपको Ads दिखाई देती होगी

Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye

Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके पास Blog या YouTube Channel होनी चाहिए आप अपने Blog के लिए AdSense का Approval लेकर AdSense कि Ads अपने Blog पर लगा सकते है और पैसे कमा सकते है और

YouTube से पैसे कमाने के लिए आप अपनी YouTube Channel का Monetization On करके AdSense कि Ads अपने YouTube Video में दिखाकर पैसे कमा सकते है

AdSense कि Ads से पैसे आपको दो तरीके से कमा सकते है

Impression :- आपके Ads रोज जितने देखे जाते है उसके हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं यानी अंडाजीत आपकी Ads अगर 1000 बार देखी गई है तो आपको $1 मिलेगा

Click :- आपके Ads पर जितने Click आते है उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे

Example :-

आपके Ads पर अगर 50 Click आई है और उसकी CPC अगर 0.04 है तो आपको 50*0.04 = $2 मिलेगे

आप ज्यादा पैसे Click से पैसे कमा सकते

आप कभी भी अपने Ads पर Click न करना और ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने Family Member या दोस्तों को मत कहेना आपके Ads पर बार बार Click करे नहीं तो आपका AdSense Account Suspend हो सकता है क्युकी Adsense Natural Click को ही मानता है

Google AdSense Se Kitna Paise Kama Sakte Hai

Google AdSense आप जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते है इसकी कोई Limit नहीं क्युकी Google AdSense आपको तभी पैसे देता है जब आपके Ads पर ज्यादा Impression और Click आएंगे

आप ज्यादा Impression और Click लाने के लिए अच्छा और User के लिए Helpful हो ऐसा Post लिखे या Video बनाएं जिससे लोगों उसे ज्यादा पढे या देखे

Google AdSense Account को Approved कराने के लिए आप अपने Blog पर अच्छा Content डाले कम-से-कम 20 से 25 Post डाले 1000-1500 Words कि

अपने Blog के लिए AdSense Account Approved कराने के लिए आप हमारा यह पोस्ट पढ़े :- Google AdSense Approval Trick

YouTube Channel के लिए Google AdSense Account को Approved कराने के लिए आपको Monetization On कराना होगा और Monetization On तभी होगा जब आपके YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 Hours का Watch Time होगा

यह जरूर पढ़े :-

दोस्तों मुझे आशा है कि Google AdSense Kya Hai और Google Adsense Kaise Kaam Karta Hai इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी। फिर भी अगर आपको इसके संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप मुझे नीचे Comment Box में पुछ सकते है जितना हो सके इतनी मे आपको Help करने की पुरी कोशिश करुंगा।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो उसे आप Social Media पर Share करे अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ जिससे इसके बारे में और भी लोगों को पता चले और वो भी जान सके Google AdSense Kya Hai

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment