PIN Full Form In Hindi & English | PIN Ka Full Form

WhatsApp Group Join Now

क्या आप जानना चाहते है PIN Full Form In Hindi के बारे तो यह पोस्ट पुरा पढ़ें आज में आपको इस पोस्ट में इसके बारे में ही बात करने वाले है तो चलिए जानते है PIN Ka Full Form Kya Hai

हम रोज अपनी जिन्दगी में Pin के बारे में सुनते है जैसे कि ATM Pin, अपने एरिया का Pin, और mPin जैसे बहुत सारे Pin के बारे में तभी

आपके मन में भी एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर यह PIN Ka Full Form Kya Hai तो दोस्तों अगर आप भी यह जानना चाहते है तो यह पोस्ट पुरा पढ़ें तो फिर चलिए जानते है PIN Full Form In English के बारे में

PIN Ka Full Form In Hindi

pin full form in hindi
PIN Full Form In Hindi

यहां पर हमने PIN के तीन फुल फॉर्म बताएं है एक Pin का और दुसरा Pin Code का

PIN Full Form In Hindi

PIN का English में फुल फॉर्म Personal Identification Number होता है और 

पिन का हिंदी में फुल फॉर्म व्यक्तिगत पहचान संख्या होता है 

PIN Code Full Form In Hindi

PIN Code का Full Form Postal Index Number होता है और 

PIN Code का हिंदी फुल फॉर्म पोस्टल इंडेक्स नंबर होता है

MPIN Full Form In Hindi

Mobile Banking Personal Identification Number – मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या

चलिए अब जानते है इन दोनों Full Form के बारे में

PIN Meaning In Hindi

Personal Identification Number

पिन का फुल फॉर्म इंग्लिश में होता है Personal Identification Number और जिसका हिंदी में अर्थ होता है व्यक्तिगत पहचान संख्या यानी आप पिन की मदद से किसी भी व्यक्ति के बारे में जान सकते है और उसकी पहचान कर सकते है

हमारे जीवन में बहुत सारे जरुरी PIN होते है जो किसी को पता चल जाए तो वो हमारे बारे में बहुत कुछ जान सकता है और यह हमारे लिए बहुत बुरा है

हमारे जीवन में बहुत Important PIN होते है जो किसी को पता नहीं होने चाहिए जैसे कि ATM PIN क्योंकि

अगर किसी आपके Friends को आपका ATM PIN भी पता चल जाता है तो और वो आपको बुरा करना चाहता है तो आपको ATM Card चोरी करके ATM मशीन से आपके अकाउंट से पैसे भी निकाल सकता है इसलिए सावधान रहें और कभी किसी के साथ अपना PIN Share ना करें

PIN Code Ka Full Form Kya Hai

Postal Index Number यह Pin Code Ka Full Form है और इसको हिंदी में पोस्टल इंडेक्स नंबर कहते है

Pin Code कि मदद से हम कोई भी व्यक्ति किसी City में किस एरिया में रहता है वो पता लगा सकते है

आपने अगर कभी Online Shopping कि है तो आपको जरूर पता होगा कि Buy करने के बाद कंपनी Address मांगती है और उसके साथ हमारे एरिया का Pin Code भी मांगती है जिससे वो हमारे Product को बहुत ही आसानी से हमें डिलीवर कर सके

यह तो हुई Online Shopping की बात जहां पिन कोड मांगा जाता लेकिन इसके अलावा बहुत सारी जगह पिन कोड मांगा जाता है

जैसे कोई भी सरकारी फोर्म भरते वक्त, बैंक में, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस मे, अपने आई कार्ड में, कोई भी अन्य फोर्म भरते वक्त और ओनलाइन खाना और कोई भी प्रोडक्ट मंगाते वक़्त हमारे पिन कोड जरूर मांगा जिसे वो हम तक बड़ी ही आसानी से भेज सके

MPIN Ka Full Form

MPIN का का फुल फॉर्म “Mobile Banking Personal Identification Number” होता है। जिसका हिंदी में अर्थ “मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या” होता है अर्थात यह एक बैंकिंग पिन है जो मोबाइल के साथ जुडा होता है

जैसे हम ATM में ATM PIN का इस्तेमाल करके पैसा निकालते है वैसे ही MPin का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से किसी को भी पैसे भेज सकते है तभी इसको Mobile Banking Personal Identification Number कहते है

Mobile Banking आप सिर्फ अपने बैंक के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही कर सकते है और जब हम किसी को अपने Mobile से पैसे भेजते है तब हमें हमारा MPIN हमारे मोबाइल में डालना होता है तभी हम किसी को पैसे भेज पाएंगे

आप Mpin के बिना कोई भी Mobile Transaction नहीं कर सकते है

MPIN का उपयोग UPI App, Mobile App Banking, SMS Banking, USSD Banking, IMPS और IVR में किया जाता है

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है की आपको PIN Full Form In Hindi के बारे में जानकरी हमारे पोस्ट से मिल गई होगी आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा यह कमेंट करके जरुर बताये और

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकरी और भी लोगों को मिले वो भी जान सके PIN Ka Full Form Kya Hai

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment