(Doctor) डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी | Doctor Kaise Bane In Hindi

WhatsApp Group Join Now

क्या आप जानना चाहते है डॉक्टर कैसे बने इसके बारे में यदि हा तो यह पोस्ट आज आप पूरा पढ़े आज में आपको इस पोस्ट में इसके बारे में ही बताने वाला हु तो चलिए जानते है Doctor Kaise Bane इसके बारे में

सभी लोगो का सपना होता है की हम अपने जीवन में कुछ न कुछ ऐसा करे जिससे हम अपने जीवन में एक सक्सेसफुल इंसान बने ऐसे में ज्यादातर लोगो का सपना होता है की हम बडे होकर IPS, IAS या डॉक्टर बने लेकिन यह तब तक जब तक हम बडे नहीं हो जाते क्योकि

हम जैसे जैसे बडे होते जाते है वैसे वैसे हमारा सपना बदल ता जाता है लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग होते है जो अपने बचपन के सपने को पूरा करते है आज भी आप अगर किसी बच्चे को पूछेगे की आप बडे होकर क्या बनना चाहते है तो ज्यादातर बच्चो का एक ही जवाब होगा की मुझे बड़ा होकर डॉक्टर बनना है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है की Doctor Kaise Bane इसलिए वो अपने बचपन के सपने को पूरा नहीं कर पाते है इसलिए मेने सोचा क्यों न आज आपको बताया जाये डॉक्टर कैसे बनते हैं इसके बारे में तो चलिए जानते है

Contents

Doctor Kaise Bane

Doctor Kaise Bane
Doctor Kaise Bane In Hindi

डॉक्टर बनने के लिए क्या चाहिए

  • उम्मीदवार 10th पास होना चाहिए
  • उम्मीदवार 12th पास होना चाहिए (PCB) सब्जेक्ट से
  • हर सब्जेक्ट में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए
  • English आता होना चाहिए
  • डॉक्टर बनने के लिए उम्मीदवार को बहुत महेनत करनी होगी

यह जरुर पढ़े :-

डॉक्टर कैसे बने

डॉक्टर बनना बहुत ही गर्व की बात है लेकिन डॉक्टर बनना इतना आसान नहीं है डॉक्टर बनने के लिए आपको महेनत और लगन से पढाई करनी होगी और इसमें खर्च भी बहु होता है इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते है आज आपको इस पोस्ट में इन सब चीजो के बारे में ही जानकारी मिलेगी तो चलिए जानते है Doctor Kaise Bane In Hindi

10th पास करने के बाद बायोलॉजी सब्जेक्ट चुने

डॉक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले 10th STD पास करना होगा और 10th STD पास करने के बाद आपको 11th साइंस लेना होगा बायोलॉजी(Biology) के साथ आपको 11th साइंस और 12th साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट पढाए जायेगे आपको इन सब्जेक्ट को ध्यान से पढना है और 12th साइंस पास करना है आप 12th साइंस पास किये बिना डॉक्टर नहीं बन सकते है और 12th साइंस पास करने के बाद आप

एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करे

आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी 11वी कक्षा से ही शुरु कर देनी है अगर आपको डॉक्टर बनना है तो क्योकि जब आप 12वी कक्षा पास करते उसके बाद तुरंत कॉलेज में प्रवेश लेने की एंट्रेंस एग्जाम आ जाएगी जो बहुत ही हार्ड होती है और उसको किलियर करने के बाद ही आप डॉक्टर की पढाई कर सकते है

एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के लिए आप यह सब करो

  • आप 11वी कक्षा से ही एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी शुरु कर दे क्योकि इसकी एग्जाम बहुत ही हार्ड होती है और जैसे ही आप 12वी कक्षा पास करते है उसके तुरंत बाद एंट्रेंस एग्जाम आ जाती है जिससे आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने का टाइम नहीं मिलेगा
  • आपको 11वी और 12वी कक्षा में जोभी पढाया जाता है उसको ध्यान से और समझ कर पढ़े क्योकि एंट्रेंस एग्जाम में 11वी और 12वी कक्षा में जोभी पढाया जाता है उसके बेस पर ही सवाल पूछे जाते है
  • आप एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर सकते है
  • आप चाहेतो एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए इन्टरनेट का भी use कर सकते है

एंट्रेंस एग्जाम के लिए Apply करे

जैसे ही आप 12वी कक्षा पास करले अच्छे मार्क्स से और आपकी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी अच्छे से हो गई है तो आप एंट्रेंस एग्जाम के लिए Apply करदे

आप नीचे दी गई एंट्रेंस एग्जाम के लिए Apply कर सकते है

NEET (National Eligibility cum Entrance Test)
AIIMS (All India Institute of Medical Sciences)
AIPMT (All India Pre-Medical test/ Pre-Dental Entrance Test)
CET (Common Entrance Test)
Doctor Kaise Bane In Hindi

एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आप एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम की प्रतीक्षा करें.

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले

अगर आप एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे परिणाम से पास होते है आपको गवर्मेंट कॉलेज मिल सकती है जहा पर आपको बहुत ही कम फीस देनी होगी और यदि प्राइवेट कॉलेज की बात करे तो वहा पर आपको बहुत ज्यादा फीस देनी होगी

आप गवर्मेंट या प्राइवेट किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है

डॉक्टर बनने के लिए कौन कौन से कोर्स आते है इसके बारे में हमने नीचे बताया है इस पोस्ट में

मेडिकल कॉलेज अच्छे मार्क्स से पास करके स्नातक करे

आपको गवर्मेंट या प्राइवेट किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेकर 4.5 साल डॉक्टर की पढाई करनी होगी और आपको अच्छे मार्क्स से पास होना होगा मेडिकल कॉलेज पास करने के बाद आपको 1 साल इंटर्नशिप करनी होगी

डॉक्टर बनने लिए इंटर्नशिप पूरी करे

मेडिकल कॉलेज पास करने के बाद आपको 1 साल के लिए किसी भी मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप करनी होगी इंटर्नशिप में आपको जो मेडिकल कॉलेज की किताबो में पढाया गया था वो वास्तविक में ट्रेनिंग देकर सिखाया जाता है यानि मेडिकल कॉलेज के 4.5 साल + 1 साल इंटर्नशिप यानि टोटल आपको डॉक्टर बनने के लिए 5.5 साल पढाई करनी होगी

जैसे ही आप 1 साल की इंटर्नशिप पूरी करते है तब आपको MCI(मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया) की तरफ से डिग्री दी जाती है अगर आपको किसी जीज का स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनना है तो आप MBBS की पढाई पूरी करने के बाद आपको जिस चीज का स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनना है उसकी पढाई कर सकते है

डॉक्टर की प्रैक्टिस शुरू करें

आप एक अच्छा डॉक्टर बनने के लिए जितनी हो सके उतनी प्रैक्टिस करे .आपको 1 साल के इंटर्नशिप में तो प्रैक्टिस कराई जाती है लेकिन आप 1 साल की इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आप किसी हॉस्पिटल या फिर अपना क्लिनिक खोल कर लोगो का उपचार कर सकते है और अपने आपको और भी बहेतर बना सकते है

अब आपको पता चल गया होगा की Doctor Kaise Bane In Hindi इसके बारे में

डॉक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें | Doctor Banne Ke Liye Konsa Course Kare In Hindi

आप डॉक्टर बनने के लिए वो कोर्स करे जिस चीज का आपको स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनना है मेने यहाँ नीचे डॉक्टर के कुछ कोर्स बताये है और उसके बारे में जानकारी भी दी है तो चलिए जाने है Doctor Banne Ke Liye Course

  • MBBS
  • BHMS
  • BAMS
  • BUMS
  • BDS
  • BPT
  • B.SC
  • B.Pharm
  • D.Pharm
  • UMS

MBBS Ka Full Form

MBBS का फुल फॉर्म Bachelor of Medicine and a Bachelor of Surgery होता है

MBBS Full Form in Hindi

MBBS का हिंदी फुल फ्रॉम होता है बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी

MBBS क्या है

MBBS का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Medicine and a Bachelor of Surgery. जो डॉक्टर का डिग्री कौर्स है आप MBBS की डिग्री हासिल करने के बाद आप किसी भी गवर्नमेंट और प्राइवेट अस्पताल में जूनियर सर्जन बन सकते है या फिर आप किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते है

MBBS कितने साल का होता है

MBBS कोर्स आप 12वी साइंस पास करने के बाद और एंट्रेस एग्जाम देने के बाद आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेकर कर सकते है

MBBS कोर्स इंटर्नशिप के साथ 5.6 साल का कोर्स है


BHMS Ka Full Form

BHMS का फुल फॉर्म Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery होता है

BHMS Ka Full Form

BHMS का हिन्दी फुल फॉर्म बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी

BHMS क्या है

BHMS एक होम्योपैथिक डॉक्टर कोर्स है जो अंदर ग्रेजुएशन कोर्स है होम्योपैथिक डॉक्टर यानि आप के गली मोहले के बार जो दवाखाना होता गई और उसमे जो डॉक्टर होता है उसे होम्योपैथिक डॉक्टर कहते है

BHMS कितने साल का होता है

BHMS कोर्स इंटर्नशिप के साथ 5.5 साल का कोर्स है जिसमे 4.5 साल की एकेडमी स्टडी और 1 साल की इंटर्नशिप होती है


BAMS Ka Full Form

BAMS का फुल फॉर्म Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery होता है

BAMS Full Form In Hindi

BAMS का हिंदी फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ़ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी

BAMS क्या है

BAMS कोर्स में आपको आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में सिखाया जाता है जो भारतीय संस्कृति है भारत में आयुर्वेद को बहुत महत्व दिया जाता है आयुर्वेद को कोई साइड इफेक्ट्स नहीं और आयुर्वेद से बहुत ही असरदार उपचार होता है

BAMS में आपको आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में सिखाया जाता है

BAMS कितने साल का होता है

BAMS कोर्स 5 साल और 6 महीने का होता है जिसमे 1 साल की इंटर्नशिप होती है


BUMS Ka Full Form

BUMS का फुल फॉर्म Bachelor of Unani Medicine and Surgery होता है

BUMS Full Form In Hindi

BUMS का हिंदी फुल फॉर्म होता है यूनानी चिकित्सा और सर्जरी स्नातक

BUMS क्या है

चिकित्सा की यूनानी प्रणाली दुनिया की सबसे प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है जो आपको BUMS कोर्स में सिखाई जाती है

BUMS कितने साल का होता है

BUMS कोर्स 4.5 साल का होता है


BDS Ka Full Form

BDS का फुल फॉर्म Bachelor of Dental Surgery होता है

BDS Full Form In Hindi

BDS का हिंदी फुल फॉर्म होता है दंत चिकित्सा सर्जरी

BDS क्या है

दोस्तों BDS का पूरा नाम है Bachelor of Dental Surgery और आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा की दांत के डॉक्टर का कोर्स है अगर आप दांतों के डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको BDS कोर्स करना चाहिए

BDS कितने साल का होता है

BDS कोर्स 5 साल का होता है जिसमे एक साल का इंटर्नशिप भी शामिल होता है BDS कोर्स करने के बाद आप दांतों के डॉक्टर बन जायेगे


BPT Ka Full Form

BPT का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Physiotherapy

BPT Full Form In Hindi

BPT का हिंदी फुल फॉर्म होता है शारीरिक चिकित्सा स्नातक

BPT क्या है

BPT एक चिकित्सा क्षेत्र है जिसमे दर्दियो को उपचार प्रदान करने के लिए व्यायाम, मालिश, जैसे और भी तौर तरीके का उपयोग किया जाता है

BPT कितने साल का होता है

BPT कोर्स एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो 4 साल का होता है


B.Sc Nursing Ka Full Form

B.Sc Nursing का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Science in Nursing

B.Sc Nursing Full Form In Hindi

B.Sc Nursing का हिंदी फुल फॉर्म होता है नर्सिंग विज्ञान में स्नातक

B.Sc Nursing क्या है

B.Sc एक बहुत ही पोपुलर कोर्स है जो साइंस के स्टूडेंट करते है यह एक वर्सेटाइल कोर्स है जिसमे कई कोर्स होते है जैसे की B.Sc Chemistry, B.Sc IT, B.Sc Mathematics, B.Sc Biology जैसे बहुत सारे कोर्स होते है जिसमे B.Sc Nursing भी एक कोर्स है

B.Sc Nursing कोर्स ज्यादातर लडकिया करती है जो बाकि मेडिकल कोर्स की तरह ही होता है

B.Sc Nursing कितने साल का होता है

B.Sc Nursing कोर्स 4 साल का होता है जिसमे आपको पुस्तकी ज्ञान और प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है


B.Pharm Ka Full Form

B.Pharm का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Pharmacy

B.Pharm Full Form In Hindi

B.Pharm का हिंदी फुल फॉर्म होता है फार्मेसी में स्नातक

B.Pharm क्या है

B.Pharm का फुल फॉर्म होता है Bachelor of Pharmacy जो एक फार्मेसी कोर्स है जिसमे आपको दवायों, औषधियोंके बारे में जानकारी दी जाती है अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो B.Pharm आपके लिए एक अच्छा विकल्प है

B.Pharm कितने साल का होता है

B.Pharm कोर्स 4 साल का होता है जिसमे 8 सेमेस्टर आते है जिसमे आपको हर 6 महीने में एग्जाम देना होगा और उसे पास भी करना होगा आपको टोटल 8 एग्जाम देनी होगी और उसे पास भी करनी होगी


Pharm D Ka Full Form

Pharm का फुल फॉर्म होता है Doctor of Pharmacy

Pharm D Full Form In Hindi

Pharm D का हिंदी फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ़ फार्मेसी होता है

Pharm D क्या है

Pharm D एक डिग्री कोर्स है जिसमे दवायों को तैयार कैसे किया जाता है इसके बारे में पढाया जाता है यह कोर्स पहले भारत में नहीं कराया जाता था क्योकि इसकी मांग पहले विदेश में बहुत थी लेकिन Pharm D की बढ़ती मांग को देखर इस कोर्स को भारत में लाया गया

Pharm D कितने साल का होता है

Pharm D कोर्स 6 साल का होता है जिसमे 1 साल की इंटर्नशिप भी सामिल होती है


Doctor Kaise Bane In Hindi (FAQs)

  1. 12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने?

    Ans: 12वी के बाद डॉक्टर बनने के लिए यह करे
    12th पास करे (PCB) सब्जेक्ट से
    हर सब्जेक्ट में कम से कम 50% मार्क्स लाये
    एंट्रेंस एग्जाम के लिए Apply करे
    एंट्रेंस एग्जाम पास करे
    मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले
    मेडिकल कॉलेज पास करे
    डॉक्टर बनने लिए एक साल की इंटर्नशिप पूरी करे
    अब आप डॉक्टर बन गये

  2. MBBS कितने साल का होता है?

    Ans: MBBS कोर्स इंटर्नशिप के साथ 5.6 साल का कोर्स है

  3. डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं?

    Ans: डॉक्टर बहुत सारे प्रकार के होते है जैसे कान का डॉक्टर, मों का डॉक्टर, आंख डॉक्टर, पैर का डॉक्टर, मगज का डॉक्टर, ऐसे बहुत सारे प्रकार के डॉक्टर होते है उसके अलवा प्राणी यो के भी डॉक्टर होते है जैसे की कुते का, हाथी का, भैस का, आदि प्राणीयो के डॉक्टर होता है

  4. डॉक्टर बनने के लिए कौन कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

    Ans: डॉक्टर बनने के लिए
    उम्मीदवार 10th पास होना चाहिए उसके बाद
    उम्मीदवार 12th पास होना चाहिए (PCB) सब्जेक्ट से
    हर सब्जेक्ट में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए अब आपको
    एंट्रेंस एग्जाम के लिए Apply करे
    एंट्रेंस एग्जाम पास करे
    मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले
    मेडिकल कॉलेज पास करे
    डॉक्टर बनने लिए एक साल की इंटर्नशिप पूरी करे
    अब आप डॉक्टर बन गये

  5. बच्चों के डॉक्टर को क्या बोलते हैं?

    Ans: बच्चो के डॉक्टर को Paediatrician(पीडीअट्रिशन) ब्लोते है यानि शिशु-चिकित्सक

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है की आपको Doctor Kaise Bane In Hindi इसके बारे में जानकरी हमारे पोस्ट से मिल गई होगी और आपको हमारा पोस्ट कैसा लगा यह कमेंट करके जरुर बताये और

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकरी और भी लोगों को मिले वो भी जान सके डॉक्टर कैसे बने इसके बारे में

12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment